All about LBSNAA Foundation Course : Foundation course के बारे में सम्पूर्ण जानकारी

UPSC द्वारा आयोजित CIVIL SERVICES EXAMINATION के तीनों चरणों (Preliminary, Mains & Personality test ) को पास करने के बाद जिन successful candidates को traning के लिए  Mussoorie के LBSNAA ( Lal Bahadur shastri National academy of administration) में सबसे पहले जिस course के लिए बुलाया जाता है वह Foundation Course के नाम से जाना जाता हैं यह course....

UPSC foundation course
UPSC foundation course


1 कब शुरू होता है?
2 कितने महीनों का होता है ?
3 कौनसी सर्विसेस के कैंडिडेट इसमे पार्टिसिपेट करते है?
4 इस course का objective क्या हैं?
5 कौन कौन सी curricular activities कराई जाती हैं?

इन तमाम सवालों के जवाब आपको इस article में मिलेंगे.

1.  Foundation Course कब शुरू होता है?    
     
 ◆    Civil services का final result आने के बाद August के last week या September के first week में शुरू होकर यह कोर्स mid december तक चलता है।


2.  Foundation Course कितने महीनों का होता है ?
     
◆    यह course 15 weeks  लगभग 4 महीने का होता है !


3. कौनसी services के कैंडिडेट्स इसमे participate करते है?

Central Govt Group A services
Central Govt Group A services


◆  जैसा कि आपको पता है Rank के अनुसार ही कैंडिडेट्स का चयन अलग अलग सर्विसेस में किया जाता है और All india services में निम्न services आती है जैसे 
     IAS  (Indian Administrative service)
     IPS.  (Indian Police service)
     IFS   (Indian Forest Service)
     IRS.  (Indian Revenue service)
     और दूसरी Group A services के candidates भी इस कोर्स में भाग लेते है जिन्हें officer trainnies (OT's)कहा जाता है ।


4.  इस कोर्स का objective क्या है?

A).  Foundation Course का उद्देश्य  OT's को देश के political, social, economical और administrative environment से परिचित कराना ।

B)  Civil Services के अंदर आने वाले challenges और apportunities से OT's को aware कराना ।

C).  OT's की intellectual, moral, physical personality का overall विकास करना !

D).  अलग-अलग civil services के members के बीच एक अच्छे cordination ko build करना सिखाना ।

E).  OT's को उनके स्टेट कैडर की भाषा(language) को सिखाना होता है जैसे Tamil , telegu, Marathi, Gujarati, etc 


5.  इस foundation course के दौरान कौन-कौन सी curricular activities कराई जाती है ?

Extra curricular activities in lbsnaa
Extra curricular activities in lbsnaa

 OT's को classroom पठन पाठन के साथ ही कई extra curricular activities भी कोर्स के दौरान करनी होती है जैसे..
◆ पहले 4 सप्ताह short weekend tracks कराए जाते है
◆ 1 सप्ताह का high altitude track कराया जाता है 
◆ 1 सप्ताह का village visit कराया जाता हैं
◆ India day का आयोजन होता है 
◆ Athletics meet होते है 
◆ Clubs and Societies के द्वारा activities कराई जाती हैं
◆ Literary festival का आयोजन कराया जाता हैं
 
( इन सभी curricular activities के बारे में विस्तार से अगले article में बताया जायगा)

इस तरह से इस Foundation Course के classroom और activities के मध्यान से OT's को देश की स्थिति और सर्विस में आने वाले challenges के साथ साथ मिलने वाली apportunity से अवगत कराया जाता है और उनके व्यक्तित्व को निखारा जाता है ! 

दोस्तो अगर आपके मन में इस article से related कोई question हो या आप foundation course के बारे मे कोई और जानकारी लेना चाहते है तो आप हमें comment करके पूछ सकते है हम आपके questions का answer जल्द से जल्द देने का पूरा प्रयास करेंगे ।


Thank you
Dosto





     

Post a Comment

0 Comments