UPSC free civil services coaching 2020 in Delhi for SC,ST, Minorities and Femals

UPSC free Coaching..होस्टल व अन्य  सुविधा के लिए... जामिया मिलिया इस्लामिया में 5 जून 2020 तक कर सकते हैं आवेदन...जाने पूरी जानकारी ।


Jamia millia islamia free coaching entrance test 2020
Free coaching for UPSC


देश की सबसे प्रतिष्ठित और कठिन मानी जाने वाली UPSC द्वारा आयोजित सिविल सर्विसेज(civil services) परीक्षा को पास करके IAS IPS और IFS अधिकारी बनने का सपना अपनी आँखों में सँजोए लाखो छात्र हर साल बड़ी बड़ी कौचिंग संस्थाओं में लाखों रुपये देकर अपने सपने को हकीकत में बदलने के लिए दिन रात मेहनत करते हैं परन्तु कुछ ऐसे छात्र भी होते हैं जिनमे अधिकारी बनने की काबिलियत तो होती हैं लेकिन संसाधनों के अभाव और ग़रीबी में जीने के कारण वह शिक्षण संस्थानों में दाखिला नही करवा पाते हैं लेकिन अब हर वह छात्र अधिकारी बन सकता हैं जो वाकई मेहनत करने के लिए तैयार हैं ऐसे ही छात्र छात्राओ को तैयार करने के लिए देश की राजधानी दिल्ली में स्थित जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय सिविल सर्विसेज के मुफ़्त कोर्स में आवेदन आमंत्रित करता हैं।

कौन-2 कर सकता हैं आवेदन :

1. माइनॉरिटी ( मुस्लिम,सिख,ईसाई,पारसी,बौद्ध, जैन)
2. SC, ST
3. सभी वर्ग की महिलाएं
4. केवल ग्रेजुएट (जिनकी ग्रेजुएशन पूरी हो चुकी हैं और रिजल्ट आ चुका हो)

कोर्स की मुख्य विशेषताएं:

1. सिविल सर्विसेज(Civil Services) pre cum mains 1 year कोचिंग प्रोग्राम जिसमे शामिल हैं -
  a - सामान्य अध्ययन
  b - CSAT
  c -  कुछ वैकल्पिक विषय
  d -  Test Series , Answer Evaluation
  e - निबंध लेखन अभ्यास ( essay writing practice)
2. फ्री होस्टल सुविधा(free hostel facility) (2 स्टूडेंट in 1 रूम)
3. 24/7 लाइब्रेरी (Library facility)
4. 3 बार दिन में भोजन (3 times meal in a day)
5. मुख्य परीक्षा पास होने के बाद Mock interview देने की  सुविधा ।
6. Mind फ्रेश करने के लिए Sports , gym आदि 


कुल सीटे :

1.इस कोचिंग प्रोग्राम में कुल 208 सीटे हैं ।
2. 10% सीटे 24 साल से कम उम्र के छात्र छात्राओं के लिए रिज़र्व हैं ।
3. Physically Challenged के लिए JMI ने कितनी सीट रिज़र्व रखी हैं यह नही बताया हैं ।

Selection-process-in-jamia-millia-islamia
Free UPSC coaching 


चयन प्रक्रिया :

1. मुफ्त कोचिंग प्रोग्राम के लिए चयन लिखित परीक्षा और Interview के माध्यम से होगी ।
2. लिखित परीक्षा में 2 पेपर होंगे -

   a. पेपर 1 - जिसमे 60 objective type (MCQ) UPSC format प्रशन होंगे ओर प्रत्येक प्रशन 1 मार्क्स का होगा (60×1=60) जिसके लिए 1 घण्टे का समय मिलेगा ।

   b. पेपर 2 - जो निबंध लेखन ( Essay ) का होगा जिसमें (Sation A or B ) दोनों से एक एक कुल 2 निबंध लिखने होंगे जो 60 मार्क्स का होगा (30×2=60) जिसके लिए 2 घण्टे मिलेंगे ।

Negative Marking - 1/3rd in paper 1

3. पेपर 1 के आधार पर टॉप 1500 छात्रों की निबंध की कॉपी चेक की जायेगी जिसके बाद कुछ चुनिंदा छात्रों को Interview  के लिए बुलाया जायगा और फिर मैरिट के अनुसार 208 छात्र  छात्राओं का चयन किया जायेगा ।


शुल्क ( fees ) :

1. मेस के लिए आपको 3000 रुपये देने होंगे 
2. आवेदन शुल्क 650 रुपये रखा गया है



आवेदन कैसे करे :

1. आवेदन की प्रक्रिया 25 अप्रैल 2020 से शुरू होकर 15 जून 2020 तक चलेगी 
2. आवेदन के लिए आपको www.jmicoe.in पर जाना होगा ।
3. आवेदन के लिए आपको ये डिटेल्स अपने साथ रखनी होगी ।

    आइये फ़ोटो के माध्यम से आवेदन की प्रक्रिया समझते है
STEP - 1.  www.jmicoe.in    http://jmicoe.in/पर जाए और फ़ोटो में दिखाय गए काले रंग के तीर से इंगित किये गए लिंक पर जाकर क्लिक करें ।

STEP-2 : New Ragistration पर क्लिक करे ।

STEP-3 : अब अपनी डिटेल्स भरें ।


परीक्षा केंद्र :

जामिया मिलिया इस्लामिया ने देश के 6 शहरो को परीक्षा केंद्र के रूप में चयनित किया हैं
1. दिल्ली               4. लखनऊ
2. श्रीनगर              5. बैंगलोर
3. गुआहति            6. मल्लापुरम ( केरल )

जामिया मिलिया इस्लामिया के Official Notification का link नीचे दिया गया हैं
Admission Notification 2020

सीधे आवेदन करने के लिए Apply पर क्लिक करे
Apply

आपको इससे संबंधित ओर कोई जानकारी चाहिए हो तो हमे comment करके जरूर बताएं हम  उस जानकारी को आप तक जरूर पहुँचाएंगे ओर कोई सुझाव हो तो वो भी जरूर बताएं ओर इस ब्लॉग के लिए हमे अपनी राय जरूर दें ।

धन्यवाद दोस्तों





Post a Comment

0 Comments